यूपी के कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद वह और ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं. उनके निष्कासन पर पक्ष और विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप को जोर भी लगातार जारी है.
इसी बीच उनकी शादी को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है जो सवालों के घेरे में हैं. फिलहाल पूजा पाल ने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूजा पाल ने यूपी तक के इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उमेश पाल के कहने पर कहीं न कहीं ये शादी लिखा-पढ़ी के तौर पर हुई थी.
क्या बोली पूजा पाल?
पूजा पाल ने बातचीत करते हुए कहा कि मेरी दूसरी शादी एक प्लानिंग से हुई थी और सिर्फ इसलिए हुई कि मेरे रहते हुए अतीक अहमद को राजू पाल के मुकदमे में कभी आराम नहीं दिया जा सकता और कभी इसके रहते हुए इलाहाबाद में अतीक अहमद को राजनीति में फिर से जिंदा नहीं किया जा सकता तो कैसे हटाया जाए.
उन्होंने आगे कहा मेरे ऊपर जो शादी का षड़यंत्र हुआ था उसके बारे में मैंने अखिलेश यादव को बताया था कि भईया ऐसे-ऐसे हुआ है, इस पर अखिलेश ने कहा था कि चलो कोई बात नहीं ऐसा होता रहता है फिलहाल तुम परेशान मत हो.
दूसरी शादी पर पूजा पाल बताई पूरी बात
पूजा पाल ने कहा कि एक वक्त पर सब लोगों ने और उमेश पाल ने मुझ पर इमोशनल टॉर्चर कर कहा कि अपने बारे में सोचो अपना घर देखो और आगे कि जिदंगी के बार में सोचो जिस पर मैं पूरी तरह उनकी बातों में आ गई और किसी तरह से लिखी-पढ़ी वाली शादी उनके कहने पर हो गई.
उन्होंने आगे कहा कि 6 दिन के बाद मुझे पता चला कि उमेश पाल और अतीक अहमद को पता चला कि हम लोग सफल हो गए हैं तो उन्हें लगने लगा था कि यह लड़की अब यहां से चली जाएगी और अतीक अहमद का रास्ता साफ हो जाएगा और वह सासंद बन जाएंगे और उमेश पाल आराम से विधायक बन जाएंगे और समाज के लोग इस पर थूकेंगे.
पूजा ने आगे कहा कि मैं सिर्फ यह बात ही कहूंगी की जब मुझे पता चला कि यह शादी एक षड़यंत्र थी तो मैंने इसका विरोध और विखंडन किया और जो लोग भी यह सोच रहे थे कि यह अब रास्ते में नहीं आएगी लेकिन मैं प्रयागराज में रही, अतीक छाती पर रहकर वहां से ही चुनाव लड़ा और वहीं से ही विधायक भी बनी. अपनी शादी के चलने पर उन्होंने कहा कि मुझमें कहीं न कहीं डर था कि जो शादी छल से कराई गई वह कभी नहीं चल सकती इसलिए मैंने उस शादी को समर्थन नहीं किया.
अतीक को बचाने के लिए हुई मेरी शादी: पूजा पाल
पूजा पाल से अतीक अहमद को बचाने के लिए हुई शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो लड़की 2005 से जबसे शादी की उम्र थी तबसे लेकर 2017 तक शादी नहीं करती है और न उसके ससुराल वालों ने कभी दबाव डाला और न कभी मैंने कहा कि मैं शादी करूंगी.
उन्होंने आगे बताया कि जो लड़की अपने सारी समस्याओं के वक्त शादी के लिए नहीं सोचती है जब उसके पास मजबूती आ जाए तो वह शादी करने के लिए परेशान हो जाए? ऐसी महिला जो राजू पाल के मिशन को लेकर चलने वाली महिला हो वह शादी के लिए जल्दी करेगी.
उमेश पाल को लेकर यह क्या बोल गईं पूजा पाल
उमेश पाल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहने को तो वह मेरी बुआ के लड़के थे और मेरे भाई थे लेकिन उन्होंने हमेशा से ही अतीक अहमद के लिए काम किया.पूजा ने आगे कहा कि 2005 में राजू पाल की हत्या हुई और मैंने उस वक्त चुनाव लड़ने का फैसला किया लेकिन मैं वह चुनाव हार गई थी. वहीं जब उमेश पाल ने देखा कि इसके पास गरीबी ही गरीबी है तो न राजू पाल इसके लिए कुछ छोड़कर गए हैं, न इसके मायके में कुछ है और न ही इसके पास पैसे हैं, न गाड़ी और न ही लोग हैं जो मैं इसका सहयोग करूं.
पूजा पाल ने कहा मेरे चुनाव हारने के बाद उमेश पाल ने मेरा साथ छोड़ दिया. उसके बाद राजू पाल के ट्रायल में उमेश पाल ने अतीक अहमद के पक्ष में मुकदमा कर दिया था. जब मुकदमा उनके पक्ष में किया तो इन्होंने कहा कि मैंने अशरफ को को गोली मारते हुए नहीं देखा. जिसके बाद मेरी सोच अलग हो गई थी.