राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के कुशल दिशा निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि,महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. सुषमा मिश्रा द्वारा शांति के प्रतीक श्वेत कबूतरों एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई।
महाविद्यालय की स्पोर्ट्स समिति की संयोजक डॉ. मीनाक्षी त्रिपाठी द्वारा विषय प्रवर्तन किया गया।
प्राचार्या महोदया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को खेल गतिविधियों को अपने जीवन शैली में शामिल करने एवं स्पोर्ट्स से जीवन में जुझारूपन एवं कभी हार ना मान ने संबंधी सीख लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मैम ने छात्राओं को अपने आहार में पोषक तत्वों को शामिल करने एवं फिट रहने की सलाह भी दी।
महाविद्यालय में खेल संबंधी विभिन्न गतिविधियों के विजेता इस प्रकार हैं –
लेमन -स्पून रेस
1. पल्लवी पांडे (बी. ए.तृतीय सेमेस्टर)
2.स्नेहा गुप्ता(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
3.संस्कृति साहू(बी ए पंचम सेमेस्टर)
थ्रेड नीडल रेस
1. शिल्पी कुमारी(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
2.अल्पना(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
3. कीर्ति मिश्रा (बी ए. तृतीय सेमेस्टर)
हॉप रेस
1.अनुष्का सिंह(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
2. सुहानी साहू(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
3. अल्पना(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
बैकवर्ड रनिंग रेस
1.अंजलि सरोज(बी ए पंचम सेमेस्टर)
2. शालिनी सिंह(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
3.दिव्यांशी कश्यप(बी ए प्रथम सेमेस्टर)
थ्री लेग रेस
1.साक्षीदुबे -अनुष्का सिंह(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
2.पल्लवी पांडे – शालिनी सिंह(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
3. हर्ष भारती पुष्कर – कोमल कश्यप(बी ए प्रथम सेमेस्टर)
जलेबी रेस
1.अल्पना(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
2. सौम्या(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
3.अनुष्का सिंह(बी ए तृतीय सेमेस्टर)
रस्साकसी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रथम एवं बी .ए. पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही छात्राओं ने पॉम पॉम, हूला हूप एवं पिरामिड संबंधी रिदमिक गतिविधियों का भी प्रदर्शन कर कार्यक्रम को उत्सव का रूप दिया।
प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे एवं मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा मिश्रा द्वारा छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा मिश्रा ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने, खेल संबंधी गतिविधियों से जुड़ने, एवं जीवन में अनुशासन को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन(UPNOA) के पदाधिकारी , महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपाली राजवंशी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका मिश्रा द्वारा किया गया।