निक्की हत्याकांड पर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला का बड़ा बयान,दोषियों को सख्त सजा मिले, निर्दोष पर कार्रवाई न हो ग्रेटर नोएडा चर्चित निक्की हत्याकांड में अब राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला भी सक्रिय हो गई हैं. मंगलवार को वह मृतका निक्की के पैतृक गांव रूपवास (निकट दादरी) पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया और स्पष्ट कहा कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो रही है तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
डॉ. भराला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जितने भी लोग दोषी हैं, उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा. लेकिन जो निर्दोष हैं, उन पर किसी भी तरह की गलत कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े. हम एक सभ्य समाज में रहते हैं और न्याय होना बेहद जरूरी है.’
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं- मीनाक्षी
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में नई-नई घटनाओं को जन्म देती हैं. ‘जैसे मेरठ के नीले ड्रम केस के बाद लगातार कई सनसनीखेज मामले सामने आए. यही सिलसिला रुकना चाहिए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. खासकर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के मामलों में महिलाएं रोज़ पीड़ित हो रही हैं, जिसे रोकना आवश्यक है.
डॉ. भराला ने यह भी बताया कि महिला आयोग में प्रतिदिन 250 से 300 केस महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े आते हैं. इनमें दहेज की मांग, मारपीट और घरेलू हिंसा जैसे मामले प्रमुख होते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दहेज प्रथा और महिलाओं पर हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाएं थमने वाली नहीं हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों और कमिश्नर से हुई है. ‘जांच बेहद गंभीरता और पारदर्शिता से हो रही है. कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन इतना भरोसा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोर सजा मिलेगी.