नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत कुलेसरा गांव के पुस्ता रोड पर रविवार देर शाम एक भयावह सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं. एक तेज रफ्तार वैगनआर कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार नाबालिग लड़कों की मौके पर ही जिंदगी थम गई. गंभीर रूप से घायल किशोरों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि हादसे में जान गंवाने वाले किशोरों की पहचान सुमित, लव-कुश, रिहान और मोनू के रूप में हुई है. सभी की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच थी. चारों दोस्त एक ही टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर पुस्ता रोड से गुजर रहे थे. तभी सामने से आ रही वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर चोटों के चलते सभी ने दम तोड़ दिया
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने चारों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते सभी ने दम तोड़ दिया. इस हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा भरने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही हादसे में शामिल वैगनआर कार को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस ममाले पर एसीपी ईकोटेक-3 ने बताया कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण हो सकती है. मामले की जांच जारी है और ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसा किस तरह हुआ.