मेरठ में फौजी से मारपीट के बाद बदला टोलकर्मियों का रवैया, अब सैनिकों को दे रहे सैल्यूट

# ## UP

मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद अब मेरठ के टोल प्लाजा कर्मचारियों का रवैया बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें टोलकर्मी सेना की गाड़ियों को सम्मान देते और उन्हें सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. इसकी पुष्टि करने के लिए एबीपी न्यूज की टीम ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित काशी टोल प्लाजा का दौरा किया. मौके पर पाया गया कि यहां से गुजरने वाले हर सेना के वाहन को टोल कर्मचारी सैल्यूट करते नजर आए.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि NHAI की ओर से वर्ष 2017 में ही सभी टोल प्लाजा को सैनिकों का सम्मान करने का निर्देश जारी किया गया था. काशी टोल प्लाजा पर तभी से यह परंपरा निभाई जा रही है. हालांकि, भुनी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट की घटना और उसके बाद NHAI व पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते अब अन्य टोल प्लाजा पर भी यह बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है.

सेना के जवान के साथ टोल कर्मचारियों ने की थी मारपीट

17 अगस्त को मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित भुनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट की थी. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देशभर में आक्रोश देखने को मिला और टोल कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हुई. इसी के बाद मेरठ सहित आसपास के टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों का रवैया अब पूरी तरह बदल गया है.

टोल से गुजरने वाले आम आदमी अच्छा फील करें

अनिल शर्मा ने बताया कि सेना के जवानों को सैल्यूट और वेलकम करने के साथ-साथ टोल का स्टफ यह भी ध्यान रखते हैं की टोल से गुजरने वाले आम आदमी भी यहां से निकलते हुए अच्छा फील करते हुए जाएं. इसीलिए प्रत्येक कर्मचारी को हिदायत दी गई है कि टोल पर जैसे ही कोई गाड़ी आए तो उसको वेलकम करें और जाते हए थैंक यू जरूर बोले ऐसा करने से टोल से गुजरने वाला व्यक्ति चाहे कितना भी स्ट्रेस में हो वह अच्छा ही महसूस करेगा.