हल्द्वानी में योग टीचर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी किया गिरफ्तार

# ## UP

उत्तराखंड के हल्द्वानी में योग टीचर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. नैनीताल के हल्द्वानी शहर में एक योग ट्रेनर की हत्या कर दी गई थी और हत्यारे का पता नहीं लग पा रहा थाजिसके लिए काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन चल रहा था लेकिन आज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला 3 अगस्त का है जब ज्योति के मां दीपा ने थाना मुखानी में तहरीर देकर बेटी की हत्या का शक अजय योगा एंड फिटनेस ट्रेनर पर और उसके छोटे भाई अभय यादव पर जताया था. ज्योति मूल रूप से हल्द्वानी के हल्दु कर की रहने वाली थी और हाल ही में जेके पुरम मुखानी में किराए के मकान में रहकर महिला योग ट्रेनर के रूप में काम कर रही थी और आसपास की महिलाओं को योग सीख रही थी,.

इस मामले में नैनीताल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की इसके बाद पुलिस को जांच में काफी कुछ देखने को मिला. इस विषय पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि इस पूरे मामले के लिए हमने एक विशेष टीम गठित की थी जो लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. हमने आसपास के लगभग 2000 से ज्यादा सीसीटीवी कंगाल जिसमें हमें एक संदिग्ध युवक घर के बाहर निकलते हुए दिखाई दिया उसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा 24 वर्ष निवासी पश्चिम चंपारण बिहार के रूप में हुई.

 नेपाल तक पुलिस दे रही थीदबिश

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके मूल पते से लेकर नेपाल तक बि दी लगातार प्रयासों के बाद 19 अगस्त को पुलिस ने नगला तिराहे के पास से उसे दबोच लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई अभय हल्द्वानी में योगा सेंटर चलता है, सेंटर के प्रबंधन का काम वह खुद देखता था. इस दौरान ज्योति और अजय के बीच अवैध संबंध बन गए इसके चलते अजय ने अभ को आर्थिक मदद देना बंद कर दिया और घर से भी निकाल दिया. इसी नाराजगी और आक्रोश में अभय ने 3 अगस्त को ज्योति के कमरे में घुसकर उसके दुपट्टे से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद वह नेपाल भाग गया था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि हमने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया है और आरोपी को संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.