यूपी में खाद की कमी के दावों के बीच आया योगी सरकार का बयान, सभी 18 मंडलों के बारे में दी ये जानकारी

# ## UP

उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की कमी के दावों के बीच राज्य सरकार ने कहा है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इसके अलावा सरकार ने कहा है कि वह कालाबाजारी पर भी सख्त रुख अख्तियार कर रही है. एक बयान में योगी सरकार ने सभी 18 मंडलों में खाद की उपलब्धता व बिक्री की जानकारी दी. बताया गया कि पहली अप्रैल से 18 अगस्त 2025 तक 42.64 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई. दावा किया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया की बिक्री हुई

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है किअधिकारी जनपदों में निरंतर मॉनीटरिंग करें ताकि किसानों को परेशानी न हो. इसके साथ ही CM योगी ने किसानों से अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि उर्वरकों का भंडारण न करें, जब चाहें, आवश्यकतानुरूप खाद लें.

खाद की उपलब्धता

एक बयान में सरकार ने बताया कि यूपी यूरिया की उपलब्धता 18 अगस्त तक प्रदेश में 37.70 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रही,इसमें से 31.62 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों द्वारा की जा चुकी है.

DAP पर सरकार ने कहा कि 18 अगस्त तक 9.25 लाख मी. टन की उपलब्धता रही, जिसमें से 5.38 लाख मी. टन की खरीद किसानों ने कर ली है. NPK के संदर्भ में सरकार ने बताया कि 18 अगस्त तक 5.40 लाख मी०टन की उपलब्धता रही, इसमें से 2.39 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों ने कर ली है.

बताया गया कि गत वर्ष की तुलना में 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया की बिक्री- गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 16.04% (मात्रा 4.37 लाख मी०टन) अधिक यूरिया उर्वरक की बिक्री हुई है.