गाजियाबाद में गला घोंटकर की थी 29 साल के लड़के की हत्या, सामने आई बेहद चौंकाने वाली कहानी

# ## UP

यूपी के गाजियाबाद में हत्या की यह कहानी आपका सिर चकरा देगी. एक शादीशुदा महिला जिसका पति उसके साथ नहीं रहता. एक शादीशुदा शख्स जिसकी दूसरी पत्नी उसके साथ नहीं रहती और एक महज 29 साल का लड़का जो शादीशुदा महिला से प्यार करता था. लेकिन पुरानी प्रेमिका और नए प्रेमी को यह नागवार गुजरा और दोनों ने मिलकर 29 साल के लड़के की हत्या कर दी

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 6 अगस्त को एक शव मिला था. शव को देखकर पुलिस को लगा कि इसकी मौत स्वाभाविक मौत है. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सब चक्कर खा गए. क्योंकि 29 साल के रोहित की दम घोंटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने सैकड़ो सीसीटीवी तलाशे मोबाइल सर्विलांस इस्तेमाल की तो जो हत्या की कहानी सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली थी.

पुलिस एसीपी ने मामले पर क्या बताया?

गाजियाबाद में एसीपी वेव सिटी प्रियांशी श्री ने बताया की 6 अगस्त को गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 29 वर्ष की है रोहित का शव मिला था. शुरुआत में लगा कि एक स्वाभाविक मौत है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि रोहित की हत्या की गई है.

इसके बाद पुलिस की चार टीम में इस हत्या के खुलासे पर लगी. तो एक महिला बेबी और संजय को गिरफ्तार किया गया. रोहित कि जहां शादी नहीं हुई थी वहीं बेबी की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. बेबी की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है और एक 10 साल का लड़का है. बेबी अपने पति के साथ नहीं रहती है.

कुछ इस तरह है पूरा मामला

वहीं दूसरा आरोपी संजय की पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसकी शादी उसकी शादी साली से कराई गई. लेकिन अब वह भी उसके साथ नहीं रहती है. पुलिस के मुताबिक करीब 5 साल पहले रोहित और बेबी की मुलाकात फरीदाबाद में हुई थी. रोहित मेडिकल प्रोफेशन से जुड़ा हुआ है और मेल नर्स का काम करता है वही बेबी उस घर में मेड का काम करती थी.

दोनों के बीच संबंध बने और दोनों साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद बेबी वहां से गाजियाबाद आ गई और संजय के मकान में रहने लगी. यहां बेबी और संजय के आपस में संबंध बन गए. रोहित यदा कदा यहां आता रहता था रोहित बेबी के प्यार में पागल था और उससे शादी करना चाहता था.

रोहित को मिर्गी के दौरे भी आते थे. ऐसे ही 6 तारीख को जब रोहित आया हुआ था तो उसको दौरा आ गया बेबी और संजय ने यह सही मौका देखकर तकिए से दम घोंट कर उसकी हत्या कर दी उसके बाद उसे घसीट कर नीचे ले गए और ई-रिक्शा में उसे बीमार बात कर शव को फेंक कर फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बेबी और संजय दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.