पीलीभीत में टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में रीलबाज ने उड़ाया ड्रोन, वन विभाग ने की कार्रवाई

# ## UP

यूपी के पीलीभीत में बीते दिनों राज्यमंत्री के घर चाय पर अपनी टीम के साथ पहुचे रील बाज के हौसलों इतने बुलंद हो गए कि आरोपी रील बाज ने टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित माला रेंज से वीडियो बनाकर शोषल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जिसका संज्ञान लेते हुए वन प्रभागीय अधिकारी के निर्देश पर आरोपी का ड्रोन जब्त कर आरोपी के खिलाफ वन विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई कर रीलबाजो को कड़ी हिदायत दी है. वहीं इस मामले में यूट्यूबर के ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

पूरे मामले पर एक नजर

इंस्ट्राग्राम पर पीलीभीत जोन नाम से एकाउंट संचालन करने वाला आरोपी का नाम अरबाज अंसारी है जिसने बीते दिनों गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के घर पर अपनी टीम के साथ पहुँच कर उनके साथ सेल्फी लेकर रील पोस्ट की. और उनके तारीफ के बाद आरोपी युवक शहर भर में जगह जगह ड्रोन से वीडियो बना रहा था.

वहीं आरोपी अरबाज ने टाईगर रिजर्व क्षेत्र के कोर जोन माला रेंज में पहुच कर बिना अनुमति के ड्रोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिससे न केवल नियमो की धज्जियां उड़ाई गई बल्कि जंगल की गोपनीयता को भी नुकसान पहुचाया गया है.

आरोपी का ड्रोन हुआ जब्त

फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ड्रोन को जब्त कर एक लाख रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई है. वही इस तरह कोर जोन में वीडियो रील बनाने वालो कड़ी हिदायत देकर कार्रवाई करते हुए नजीर पेश की है.

बाईट डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि माला रेंज के प्रतिबधित क्षेत्र में ड्रोन से रील युवक  के रील बना कर शेयर किया है जिससे जंगल क्षेत्र की गोपनीयता भंग हो रही है बल्कि शिकारी को भी बढ़ावा मिल रहा है जो कि वन्यजीवों के लिए खतरे के संकेत हैं इसको लेकर आरोपी पर कार्रवाई की गई है.