हरख के निकट रोडवेज की अनुबंधित बस पर शुक्रवार को पेड़ गिरने से हुए हादसे के बाद बचाव कार्य के दौरान लगातार हो रही बारिश से काफी परेशानी हुई। सवा घंटे से अधिक समय तक की कड़ी मशक्कत के बाद बस पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया जा सका।इसके बाद ही बस में फंसे चालक समेत अन्य यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद बस का इमजरेंसी व मेन गेट भी बंद हो जाने के कारण कई यात्रियों को जान बचाने के लिए खिड़की से कूद कर बाहर निकलना पड़ा।
हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। इसके बाद दोपहर 12 बजे जाकर चालक व चार महिलाओं को मरणासन्न हालात में बस से बाहर निकाला जा सका। जिन्हें जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गई थी। हा*दसे का शिकार बनी परिवहन निगम की इस अनुबंधित बस में 59 सवारियां थी।
इसके बाद ही बस में फंसे चालक समेत अन्य यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद बस का इमजरेंसी व मेन गेट भी बंद हो जाने के कारण कई यात्रियों को जान बचाने के लिए खिड़की से कूद कर बाहर निकलना पड़ा।
हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। इसके बाद दोपहर 12 बजे जाकर चालक व चार महिलाओं को मरणासन्न हालात में बस से बाहर निकाला जा सका। जिन्हें जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गई थी। हादसे का शिकार बनी परिवहन निगम की इस अनुबंधित बस में 59 सवारियां थी।
राज्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही डीएम शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, एएसपी रितेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया।
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, अंबरीश रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन आदि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
हम मौत से जूझ रहे हैं आप वीडियो बना रहे
हादसे के बाद बस में फंसी शिक्षिका शैल कुमारी का वायरल वीडियो सभी को झकझोर रहा है। मदद करने के बजाए कई लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाने में जुटे थे। वीडियो में शिक्षिका कह रही है कि हम जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं और आप वीडियो बना रहे हो। मदद करो, डाल हटाओ.. हमें बाहर निकलो। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि शैल कुमारी की आवाज उनके कानों में अभी भी गूंज रही है। उन्होंने स्वयं बस से निकलने के बाद शैल व अन्य लोगों को बाहर निकालने में मदद की।
चलती बस पर गिरा पेड़, चार महिलाओं व चालक की मौ*त
बाराबंकी में बारिश के दौरान रोडवेज की अनुबंधित बस पर पेड़ गिरने से चालक और बस में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 18 लोग घायल हो गए। हाद*सा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हैदरगढ़ मार्ग पर जिला मुख्यालय से नौ किलो मीटर दूर हरख गांव के पास हुआ। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस में 59 यात्री सवार थे।
बस अड्डे से चली बस में शुक्रवार को बारिश के चलते ऑफिस जाने वाले कई लोग सवार थे। रास्ते में अचानक गूलर का पेड़ गिरने से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे।
एसपी ने बताया कि पेड़ काटकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया। कई लोग बस की खिड़की से कूदकर निकले। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी और सीएचसी ले जाया गया।
सीएम ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता व घाय*लों के इलाज के निर्देश दिए हैं।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (श्रम) मीना श्रीवास्तव (55), हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) जूही सक्सेना (28), सिद्धौर ब्लॉक के कादीपुर मंसारा विद्यालय में प्रधानाध्यापक शिक्षा मेहरोत्रा (53) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बस से दफ्तर के लिए जा रहीं थीं।
इसके अलावा देवा में सूफी संत की मजार पर चादर चढ़ाकर लौट रहीं अमेठी के इन्हौना निवासी रफीकुन निशां (50) और बाराबंकी के रामसनेहीघाट निवासी बस चालक संतोष कुमार (32) ने भी दम तोड़ दिया।