सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार की रात करीब 10 बजे विजय घर पर खाना खाने के बाद मोबाइल में गेम खेल रहा था. इसी समय उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह मोटरसाइकिल लेकर घर से बाहर निकल गया. सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसका शव पोखरे के पास पेड़ से लटक रहा है.
सिद्धार्थ नगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के धेन्सा गांव में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. 20 वर्षीय युवक विजय कुमार पुत्र सुकई का शव गांव के पूर्व पोखरे के पास आम के पेड़ की टहनी से लटका हुआ मिला. शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली हुई है.
परिजन ने लगाया ये आरोप
परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात 10 बजे विजय घर पर खाना खाने के बाद मोबाइल में गेम खेल रहा था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह मोटरसाइकिल लेकर घर से बाहर निकल गया. सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसका शव पोखरे के पास पेड़ से लटक रही है.
मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि शव घुटनों के बल नीचे रखी मौरंग बालू पर झुका हुआ था. गले में मृतक के बेल्ट और शर्ट को मिलाकर कसाव किया गया था, जो टहनी से बंधा था. शरीर और सिर पर चोट का निशान था और खून के धब्बे मौजूद थे.
पुलिस ने दी ये जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया है कि एक सूचना प्राप्त हुई थी एक 20 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है अब तक की जांच से ज्ञात हुआ है.
घर वालों ने बताया कि रात 10 बजे लड़का घर से खाना खाने के बाद मोटरसाइकिल से निकला था और रात में घर पर वापस नहीं आया, जिसके बाद आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. इस संबंध में पुलिस द्वारा गहनता से छानबीन की जा रही है मौके पर शांत व्यवस्था बनी हुई है.