प्रयागराज के खुल्दाबाद में विशाल वर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस नामजद आरोपी साहिल सोनकर की तलाश में जुटी है. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की बहन ने 2023 में साहिल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी और चार्जशीट दाखिल हुई थी.
DCP सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि घटना वाले दिन विशाल वर्मा और अरविंद विक्रम एक बस में चोरी का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान बस चालक संजय यादव ने दोनों को पकड़कर मारपीट की. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामले की जांच हुई और संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है गलत जानकारी’
DCP अभिषेक भारती के मुताबिक, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर खबर फैली कि विशाल ने बहन के साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था और उसी के चलते साहिल व अन्य ने उसकी पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. लेकिन जांच में पता चला कि यह पूरी तरह सही नहीं था. पुलिस ने अफवाहों का किया खंडन
नशे में हुआ विवाद, फिर कर ली आत्महत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि विशाल नशे में था और घर लौटकर उसने हंगामा किया. परिजनों से कहासुनी के बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. DCP ने कहा कि मृतक के परिजनों की हर संभव मदद की जा रही है.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित
बहन पूजा वर्मा की तहरीर पर साहिल सोनकर को नामजद किया गया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है. DCP अभिषेक भारती ने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.