गोपेश्वर सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण

Lucknow
  • गोपेश्वर सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण

लखनऊ -पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक ओर जहां यूपी सरकार अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करा रही है।प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील करते हुए कहा था जिस तरह से हम सब अपनी मां को बहुत प्यार करते है।उसी तरह पर्यावरण से भी हमें प्यार करना चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए लगाए गए पेड़ की देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।इसीक्रम में आज गोपेश्वर सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया।आलमबाग के गोपालपुरी इलाके में सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बड़े पैमाने पर छायादार वृक्ष लगाए गए।मोहल्ले के अलग अलग हिस्से में अशोक बेल पलाश आंवला कनेर के वृक्ष लगाए गए।इस अवसर पर जागरूकता अभियान के साथ लोगों से अपील की गई स्वच्छ हवा सुंदर वातावरण के लिए लगाए गए पेड़ो की देखरेख कर समाज हित में अपनी जिम्मेदारी निभाए।वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनिल खरे, पंकज श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, निखिल, विवेक खरे,संजीव, संजय गुप्ता, सुनील सिंह, नवनीत, संतोष, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष, धीरज पाल एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।