बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की डॉ. राजश्री को‌ मिला ‘‌पूर्वांचल गौरव सम्मान’

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री को पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश राय एवं विशिष्ट अतिथि और सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदीप शुक्ला द्वारा सामाजिक एवं भोजपुरी लोक गायन के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों के फलस्वरूप डॉ. राज्यश्री को यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के प्रो. रामकुमार एवं अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रभुनाथ राय भी उपस्थित रहे।
डॉ. राजश्री द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, उन्नत भारत अभियान, एक पेड़ माँ के नाम, साइबर सुरक्षा अभियान, भोजपुरी / अवधी लोक गायन का विस्तार आदि प्रमुख हैं। इससे पूर्व भी डॉ. राजश्री को सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एनसीसी के तृतीय सर्वोच्च सम्मान ‘महानिदेशक प्रशंसा पत्र’ और अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा ‘भोजपुरी रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. राजश्री ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विवि कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल, अन्य शिक्षकगणों, परिवारजनों एवं विद्यार्थियों द्वारा दिये गये सकारात्मक सहयोग को दिया है। इस अवसर पर शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. राजश्री को उनकी इस सफलता हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।