आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने पौधरोपण किया

Lucknow
  • आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने पौधरोपण किया

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक और आर्य मीडिया नेटवर्क के समूह संपादक डॉ.सशक्त ने एलडीए कालोनी स्थित पार्क में पर्यावरणविद् डॉ.रोहित राज के सानिध्य में पुत्रजीवा और बालमखीरा के पौधों को लगाया। इस अवसर पर डॉ.सशक्त ने कहा कि आज भारत में बदलते जलवायु परिवर्तन को सही करने के लिए पेड़ पौधों को लगाना सबसे आवश्यक है। भारत में लगातार गर्मी के दिनों में तापमान बढ़ता जा रहा है अगर हम अभी नहीं जागे तो आगे की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। इसलिए प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह इस दिन एक—एक पेड़ अवश्य लगाये और उन पेड़ों को लगातार पानी देकर उसकी सही ढंग से देखरेख करे। इस अवसर पर आर्य मीडिया नेटवर्क के प्रमुख डॉ.अजय शुक्ला और वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।