नागरिक सुरक्षा कोर हिन्द नगर प्रखंड के नव नियुक्त 40 वार्डन पदाधिकारियों को आज पहचान पत्र वितरण किया गया । लखनऊ नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र, सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनोज वर्मा, मुकेश कुमार और हिन्द नगर प्रखंड के पूर्व डिविजनल वार्डन असीम श्रीवास्तव के उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अमरनाथ मिश्र ने ट्रांसपोर्टनगर में पिछले कुछ माह पूर्व भवन गिरने की घटना में फंसे लोगों को बाहर निकालने में नागरिक सुरक्षा की भूमिका की सराहना किया और कहा की नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक के रूप में व्यक्ति की पहचान समाज में एक प्रतिष्ठित नागरिक की होती है ।
कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा और मुकेश कुमार ने वार्डन को शुभकामनाएं दिया । कार्यक्रम का संचालन हिन्द नगर नागरिक सुरक्षा कोर के प्रस्तावित डिविजनल वार्डन अरविन्द कुमार मिश्र एडवोकेट ने किया कार्यक्रम के समापन पर प्रस्तावित डिप्टी डिविजनल वार्डन रीता सिंह पटेल ने सभी को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर सेक्टर वार्डन अनिल कुमार, रूपाली गुप्ता, महेंद्र कुमार वर्मा, किशोरी सिंह, कलिका शर्मा, दीपक मिश्रा, मो. रियाज, सत्य स्वरूप अग्निहोत्री, प्रज्ञानंद मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डेन पदाधिकारी उपस्थित रहे ।