शहर के समग्र विकास के लिए हुआ अहम फैसला, महापौर ने की स्टैंडिंग समिति की बैठक की अध्यक्षता

Lucknow
  • अवस्थापना निधि, 15वां वित्त आयोग और स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत 500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की रूपरेखा तय

स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में नगर के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल ने की। यह बैठक यू.एल.बी. स्तरीय स्टैंडिंग समिति की थी, जिसमें अवस्थापना निधि के अंतर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों का चयन किया गया। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर (आरआर) मनोज कुमार प्रभात सहित सभी अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

  • वायु गुणवत्ता सुधार के लिए मिलेंगे आधुनिक संसाधन

15वें वित्त आयोग के तहत वायु गुणवत्ता सुधार हेतु नगर निगम को 64.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस राशि से शहर की सड़कों की मरम्मत और इंटरलॉकिंग के कार्यों पर 35.45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा वायु प्रदूषण कम करने के लिए एन्टी स्मॉग गन और C&D वेस्ट कलेक्शन सेंटर के लिए 7 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। चौराहों की सुंदरता बढ़ाने के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत से फव्वारे लगाए जाएंगे। पार्कों के सौंदर्यीकरण और नगर वन के विकास के लिए 11.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की निगरानी के लिए 9 करोड़ रुपये में ग्रीन-फेंसिंग तकनीक अपनाई जाएगी।

  • कचरा प्रबंधन में आएगा सुधार, 25 परियोजनाएं तय

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मद में मिले 173 करोड़ रुपये से शिवरी स्थित प्लांट पर फ्रेश वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था होगी। इसके अलावा ट्रांसफर स्टेशनों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति की योजनाएं, और कूड़ा निस्तारण के लिए मशीनों की खरीद जैसी कुल 25 कार्यों को मंजूरी दी गई है। समिति ने इन सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का निर्णय लिया।

  • अवस्थापना निधि से होंगे शहर के बुनियादी ढांचे के काम

शासन से प्राप्त 160 करोड़ रुपये की अवस्थापना निधि से शहर की झीलों की सफाई (कठौता व भरवारा), सड़कों और नालियों की मरम्मत, जल निकासी हेतु नाला निर्माण, चौराहों का सौंदर्यीकरण, कल्याण मंडप, स्ट्रीट लाइट्स, बाढ़ पंपिंग स्टेशन, वेंडिंग जोन और फ्लाईओवरों के नीचे खेल सुविधाओं के विकास जैसे 17 कार्य कराए जाएंगे।

  • सीएम ग्रिड योजना के तहत जुड़ेंगे नए मार्ग

सीएम ग्रिड योजना के तीसरे चरण में जिन मार्गों का चयन होना है, उनके लिए निर्देश दिए गए कि वे पूर्ववर्ती चरणों के मार्गों से जुड़े हों। इन प्रस्तावित मार्गों का फिर से सर्वे किया जाएगा और रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाएगी।

  • मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना में शहर को मिलेगा नया स्वरूप

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत 103.50 करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे। इन कार्यों में अयोध्या रोड पर मल्टीपरपज कॉम्प्लेक्स, शहर के चौराहों का पुनर्विकास, ट्रैफिक सुधार, जोनल ऑफिस (जोन-7), शहरी वन, शिशु गृह, स्मार्ट पार्किंग और बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल है।

  • जलभराव से निपटने की तैयारी, नालों की सफाई पर जोर

मुख्य अभियंताओं और सभी जोनल अधिकारियों को 26 जून तक शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर बारिश में जलभराव की स्थिति बनी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही सभी बाढ़ पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे पूरी तरह से क्रियाशील हों।