Operation Sindoor : एक अटैक और एक इमोशन भी

Lucknow
Vishal Saxena

कहते है, किसी को इतना ना दबाया जाए कि उसके इमोशन एक विकराल रूप में परिवर्तित हो जाए। कुछ ऐसा ही हुआ पहलगाम हमले के बाद.. आइए थोड़ा विस्तार से समझते हैं आज की कवर और फॉलोअप स्टोरी में होगी चर्चा अधर्म के प्रति धर्म की लड़ाई किस हद तक और कितनी जायज और एक विश्लेषण युद्ध की उत्पन्न हुई स्थिति पर, हमारे विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की खास रिपोर्ट।

सदियों पहले महाभारत का युद्ध भी इसी तर्ज पर हुआ था जिस तरह की घटना क्रम आज हमें देखने को मिला, शुरुआत हुई 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों की हत्या के बाद। भारत ने भी स्पष्ट किया कि भारत अब 1972 का भारत नहीं है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए इस ऑपरेशन में यह साफ हो गया की इतने बड़े अटैक के बाद भी विश्व की तमाम बड़ी शक्तियां आज भारत के साथ खड़ी है और उन कयासों को भी विराम मिला जो बहुत दिनों से लगाए जा रहे थे। आज ना सिर्फ देश की एकजुटता देखने को मिली बल्कि पूरा विश्व भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो गया।

आज सुबह हुए हमले के दौरान हमारे देश की सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया और नौ ठिकानों को ध्वस्त किया और सबसे बड़ी बात यह है कि इस एयर स्ट्राइक में आम आदमी और निर्दोषों को बिल्कुल भी टारगेट नहीं किया गया और यह हमारी संवेदनशील सोच को दर्शाता है। अपने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया एक स्टेटमेंट कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे आज देशभर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में गूंज रहा है और न सिर्फ अपराधी बल्कि आतंकवादी भी इस सोच के आगे नतमस्तक है।

पाकिस्तान ने यू एन असेंबली में कहा कि भारत ने खुद अपने ही लोगों को मरवाया और इल्जाम पाकिस्तान के ऊपर लगाया, इस बात पर जब पाकिस्तान से सवाल पूछा गया की लश्करे तैयबा का संबंध पाकिस्तान से है या नहीं, जिसकी एक संस्था टी.आर.एफ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी तब इस बात का जवाब उसके पास नहीं था और तभी से शुरुआत हुई विश्व के तमाम देशों ने भारत के साथ सहानुभूति दिखाते हुए हमले की निंदा की और अमेरिका ने भी बयान जारी करते हुए कहा भारत की यह स्ट्राइक बिल्कुल जायज है और आतंकवादियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति सभी देशों को अपनानी होगी।

लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, हर एक क्रिया की प्रतिक्रिया भी होती है और आज सुबह पाकिस्तान ने पलट वार करने की भी कोशिश करी लेकिन भारत के डिफेंस मैकेनिज्म सिस्टम ने पाकिस्तान के जेएफ 17 और एफ 16 विमान को आज सुबह मार गिराया जो भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। भारत भी इंतजार में है कि पाकिस्तान का रिएक्शन क्या होगा किंतु यह बात स्पष्ट है कि बालाकोट जैसा तो नहीं होगा आपको अवगत करा दे कि बालाकोट में भारतीय सेना ने 300 जैशे मोहम्मद आतंकी संगठन के लोग मारे और उसके बाद जब पाकिस्तान द्वारा की गई प्रतिक्रिया का भारत ने कोई जवाबी प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन इस बार सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है तो उसकी जवाबी कार्रवाई के लिए भारत पूरी तरह तैयार हैं। इस समय दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं और भारत इंतजार में है कि सामने से क्या प्रतिक्रिया होगी, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई को तय की जाएगा। भारत ने कई जगहों पर हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल शुरू कर दी है और उधर पाकिस्तान में लाहौर और इस्लामाबाद की हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और आपको अवगत करा दे कि भारत ने पहले ही अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है और पाकिस्तान को किए जा रहे निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है, हमले का असर सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि चारों तरफ दिख रहा है।

भारत ने ना सिर्फ हमला किया बल्कि कूटनीति का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है, हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस, इजराइल, दुबई, अमरीका और दुनिया भर के तमाम देशों के साथ अपनी इस एयर सर्जिकल स्ट्राइक को साझा किया। अमरीका ने भी अपने नागरिक जो पाकिस्तान में मौजूद है उनको अलर्ट कर दिया है।पाकिस्तान में भी शाहबाज शरीफ भी लगातार बैठक कर रहे हैं और पाकिस्तान में बहुत पैनिक वाला माहौल बना हुआ है।

अरब सागर में भारतीय नौसेना ने अपनी जंगी जहाज तैनात कर दिए हैं और समुद्र में लगातार ड्रिल जारी है और उससे भी पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान ने पहलगाम में हुई घटना को जिस तरह से देख रहा था उसको अंदाजा भी नहीं था कि इसका परिणाम इतना गंभीर होगा और इसी कारण पाकिस्तान में डर और पैनिक का माहौल बना हुआ है।

भारत में भी लगातार बैठकों का माहौल जारी है और तीनों सेनाएं थल, जल और वायु सभी हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी तरह के हमले को नाकाम करने के लिए तैयार है। हम सभी को जरूरत है एकजुटता बनाए रखने की और सरकार द्वारा इस स्थिति में जारी किए गए सभी निर्देशों का पूर्णतया पालन करने की। जल्द ही मिलते हैं एक नए अपडेट खबर के साथ। खुश रहिए, स्वस्थ रहिए और संयम बनाए रखिए।