कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “स्वरांजलि” एवं विदाई समारोह का सांस्कृतिक समिति द्वारा सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. पूजा दुबे ने प्राचार्या को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका इस कार्यक्रम में स्वागत एवं अभिनंदन किया तत्पश्चात भारतीय संस्कृति के अनुरूप इस कार्यक्रम का आरंभ ईश्वर की वंदना के साथ हुआ जिसमें छात्रा प्रगति के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय में विशेष कर महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित अनेक रंगारंग कार्यक्रम, ऐ गिरी नंदिनी,ओरी चिरैया जो सामाजिक बंधनों को तोड़कर बेखौफ जिंदगी जीने का संदेश देता है कि प्रस्तुति साथ ही भारतीय परंपरा में विशेष कर उत्तर भारत में बच्चों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाए जाने पर गाये जाने वाले सोहर गीत की प्रस्तुति दी गई ।
इसके साथ ही नृत्य, गायन, युगल नृत्य, आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम मे प्राचार्या प्रो- सारिका दुबे ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को वार्षिक उत्सव, विदाई समारोह एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं की रचनात्मक कौशल को निखारने का एक साधन है इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिभाओं को और विकसित करें तथा हौसलों के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । प्राचार्या ने विदाई समारोह में सम्मिलित छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की वो भविष्य के प्रति आशावादी रहे तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने आप को तैयार रखे।
उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे उनके परिवार, महाविद्यालय और देश का नाम रोशन हो। इस अवसर पर प्राचार्या ने सांसद खेल महाकुंभ 2025 द्वारा आयोजित थर्ड जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कोमल को शुभकामनाएं दी और अन्य छात्राओं को भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जैसा की विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बॉलीवुड गीत पर नृत्य, गायन आदि की प्रस्तुति दी इस अवसर मिस कृष्णा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता गरिमा जौहरी को मिस कृष्णा के खिताब से नवाजा गया तथा प्रथम स्थान कृतिका तिवारी एवं द्वितीय स्थान अमृत कौर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय की प्राचार्या तथा समस्त शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं के उनके भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रही ।
इस कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉक्टर पूजा दुबे तथा सदस्य डॉक्टर प्रियंका मिश्रा, डॉ. हिजाब खातून, डॉ. दीपशिखा पाल एवं डॉ. निशी यादव द्वारा गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सलोनी एवं औपचारिक धन्यवाद डॉक्टर कामना श्रीवास्तव द्वारा किया गया।