BBAU में स्थापना दिवस एवं अम्बेडकर जयंती के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को संबोधित किया

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 14 अप्रैल को ‘विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’ एवं ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व को जानने के लिए उनका यह वाक्य ही काफी है कि “मैं आदि से अन्त तक भारतीय हूं।” आश्चर्य की बात है कि जिनका बचपन अभाव एवं सामाजिक भेद-भाव से गुजरा हो, जिन्हें पग-पग सामाजिक बंधनों एवं जंजीरों में जकड़े रहने के लिए मजबूर किया गया हो, फिर भी वे अपनी शिक्षा, प्रतिभा एवं बुद्धिमत्ता के दम पर देश-विदेश में सर्वोच्च डिग्रियां हासिल करने वाले व्यक्ति बने। साथ ही शिक्षा हासिल करने के पश्चात वे स्वाधीनता संग्राम से जुड़कर भारत को पराधीनता एवं दासता की बेड़ियों से मुक्त कराने के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए निकल पड़े। उन्होंने विश्वविद्यालय की नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग एवं अन्य उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बीबीएयू में सरकार की एमएसएमई यूनिट स्थापित करने में अपना पूर्ण सहयोग करेगी। साथ ही विश्वविद्यालय को भविष्य में देश के सर्वश्रेष्ठ दस विश्वविद्यालयों में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दीं।

विवि कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने मुख्यमंत्री को ‘संत सिपाही’ बताते हुये प्रदेश में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं युवाओं में नवऊर्जा का जागरण करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त प्रो. मित्तल ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाकर पिछड़े वर्गों को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह आर्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रो. नरेंद्र जाधव, विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य मिथलेश कुमार, लोकसभा सदस्य डॉ. भोला सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार असीम अरूण, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार, विवि कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल, स्थायी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के.एल. महावर एवं संगोष्ठी के‌ समन्वयक डॉ. अजय सिंह कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को पुस्तक, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम डॉ. अजय सिंह कुशवाहा ने सभी को संगोष्ठी के विषय, उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया। इसके पश्चात विवि कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ. सुभाष मिश्र‌ द्वारा किया गया।

इसके अतिरिक्त संगोष्ठी के दौरान अतिथियों द्वारा ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की विकास गाथा’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. राम चंद्रा, अंजलि चौधरी एवं सना बानो द्वारा ‘माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ विषय पर लिखित पुस्तक का भी विमोचन किया गया। अंत में प्रो. के. एल. महावर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

मुख्यमंत्री द्वारा कमलेश कुमार, अनिल कुमार आनंद, अरविंद कुमार, नवनीत गुप्ता, तरूण चतुर्वेदी, शिखा कुमारी, अंकिता मिरी, सुजल सहाय एवं शिवांश कुमार द्विवेदी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में भीम वॉक का आयोजन किया गया। साथ ही बीबीएयू एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर- शिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।