मुख्यमंत्री और डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के नवनिर्मित परिसर का किया उद्घाटन

Lucknow

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के लखनऊ पीठ के नवनिर्मित परिसर का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित सेक्टर-7 में नवनिर्मित केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के लखनऊ पीठ केन्यायालय सह कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1985 से लेकर 2015 तक कैट में लंबित मामलों की कुल संख्या लगभग 9 लाख थी, जिसमें से तीन लाख मामलों का निस्तारण केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में हुआ है जो कि कुल लंबित मामलों का लगभग 35% है।

डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (जबलपुर पीठ) को 2021 में नई इमारत मिली , केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की (मुंबई पीठ) के इमारत का पुनः निर्माण 2023 में हुआ, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (गुवाहाटी पीठ ) को 2025 में और केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (लखनऊ पीठ) को 2025 में अपना स्वयं का भवन प्राप्त हुआ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड के बावजूद भी जम्मू को 2020 में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की स्थाई बेंच मिली तथा 2021 में श्रीनगर को , 2023 में पुडुचेरी को एवं 2024 में लेह और कारगिल में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की सर्किट बेंच बनी ।
नए कार्यालय परिसर में ई-कोर्ट, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं जैसे रैम्प, लिफ्ट, सुलभ शौचालय आदि, साथ ही हरित भवन सुविधाएं जैसे रूफ टॉप सोलर पावर, ऊर्जा कुशल लाइटें, अग्निशमन प्रणाली, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी हितधारकों की आवश्यकताओं की बेहतर ढंग से पूर्ति की जा सके।