लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों के प्लेसमेंट आफर जाने पूरी जानकारी

Business Education Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं के लिए बेवन सॉल्यूशंस, कोडयंग, बाइंडिंग माइंड्स एवं प्लैनेटस्पार्क जैसी कंपनियों में नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने जानकारी दी कि बेवन सॉल्यूशंस कंपनी में टैलेंट स्काउट पद हेतु ₹ 3 लाख वार्षिक पैकेज पर बी.टेक, बीसीए, बीबीए, बीए, बी.कॉम, बी.एससी, एमसीए, एमबीए, एम.ए., एम.एससी, एम.कॉम के छात्र पात्र हैं और वे  https://forms.gle/AfUr11soTGmAMZSSA लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
कोडयंग कंपनी में इंटरनेशनल सेल्स स्पेशलिस्ट पद के लिए ₹7.36 लाख वार्षिक पैकेज पर किसी भी विषय में स्नातक या परास्नातक छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/48hJtQk95e8TyHaW7 है। बाइंडिंग माइंड्स कंपनी द्वारा जूनियर रिक्रूटर पद पर ₹4.27 लाख वार्षिक पैकेज पर बी.टेक, बी.फार्म, बीबीए, बीए, एमबीए(एचआर) जैसे कोर्सेज के छात्र आवेदन कर सकते हैं और इसका लिंक https://forms.gle/aXtHFZDf4NVhZJvH9 है। वहीं प्लैनेटस्पार्क कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर पद हेतु ₹6.5 लाख वार्षिक पैकेज पर स्नातक व परास्नातक छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/jmTfcv6iXzQpJNxQ7 है।

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि छात्र इन अवसरों के लिए 14 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से इन सुनहरे अवसरों का लाभ उठाने की अपील की।