उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्,काव्योम एवं प्रो. शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान “युवा खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत मैराथन” का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 से मुख्य अतिथि मनोज जी क्षेत्र संपर्क प्रमुख पूर्वी उ. प्र. क्षेत्र (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), प्रो. मंजुला उपाध्याय अध्यक्ष प्रो. शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट,विशिष्ट अतिथि पूज्य सुधीरानंद जी श्रीराम कथा वाचक, डॉ. हिमांशु सिंह निदेशक एस एस हॉस्पिटल तिवारीगंज, अंशुल विद्यार्थी प्रांत संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत, दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा एकल अभियान, डॉ. जितेंद्र शुक्ल संरक्षक उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, अशोक त्रिपाठी सेवानिवृत्ति आयकर विभाग लखनऊ, हेमंत उपाध्याय कोषाध्यक्ष प्रो. शारदा प्रसाद तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट, योगेश तिवारी उपाध्यक्ष उत्तिष्ठ सेवा संस्थानम्, कौंतेय जय अध्यक्ष काव्योम फाउंडेशन एवं बलराम वर्मा रुद्र कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज जी ने कहा कि युवा इस राष्ट्र का नेतृत्व करता है इसलिए हम युवाओं को खेल, संस्कार, संस्कृति और अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव जागृत करना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से राष्ट्र, समाज और अपने परिवार के कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन कर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाना चाहिए।सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. हिमांशु शेखर झा राज्यआयुक्त दिव्यांगजन उ. प्र. ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर प्रथम पुरस्कार इन्दर को नकद राशि 5100₹ रुपये स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार अनुपम नकद राशि 2100₹ रुपये स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार पंकज को 1100₹ रुपये नकद राशि स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र चतुर्थ व पंचम इस्लाम, सौरभ वर्मा को 500-500₹ रुपये नकद स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र व अन्य 20 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र, शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें लगभग 160 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, कुल 16 विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं अलग-अलग संस्थाओं से छात्र- छात्राएं व कई अन्य जनपदों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों के आयोजन में मुख्य रूप से एस एस हॉस्पिटल के द्वारा प्रतिभागियों के प्राथमिक चिकित्सा हेतु समुचित दवा, ग्लूकोज घोल एवं एक चिकित्सा वाहन (एम्बुलेंस) व 4 डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था कर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
युवा खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय में फुटबॉल,वॉलीबॉल, खो – खो व कबड्डी एवं कालीचरण पी जी कॉलेज में क्रिकेट, बैडमिंटन खेलों का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है, युवा खेल महोत्सव 2025 के संयोजक डॉ. रमेश त्रिपाठी ने सम्पूर्ण खेल महोत्सव के समापन की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में अभय तिवारी, श्री हेमधर, अनमोल, राहुल, राघव, अभिषेक चौबे, श्याम, सलोनी, शिवकान्त, हरिओम आदि लोग उपस्थित रहे।