ABVP ने यूपीएससी सीएसई फ्री मॉक टेस्ट का पोस्टर विमोचन किया

Education Lucknow
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही उपस्थित रहे

एबीवीपी लखनऊ महानगर द्वारा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले यूपीएससी सीएसई फ्री मॉक टेस्ट का पोस्टर विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ।

प्रतियोगी छात्र प्रांत संयोजक उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि यूपीएससी सीएससी की तैयारी में फ्री मॉक टेस्ट का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभाविप(ABVP) ने इस दिशा में एक सराहनीय पहल की है जिससे छात्रों को निःशुल्क मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जायेंगे। इस पहल के माध्यम से एबीवीपी छात्रों को सशक्त बनाने और उनकी परीक्षा संबंधी तैयारी में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रतियोगी छात्र महानगर संयोजक शुभम सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर अभ्यर्थी परीक्षा का पैटर्न समझ सकेंगे, अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर पाएँगे, और समय प्रबंधन जैसे कौशल सीखेंगे। यह मॉक टेस्ट अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा! एबीवीपी का यह प्रयास शिक्षा के समान अवसर के सिद्धांत पर आधारित है। चाहे विद्यार्थी किसी भी पृष्ठभूमि से हों, यह मॉक टेस्ट हर किसी के लिए स्वतंत्र और सुलभ है।
इस दौरान अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, लखनऊ विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, जिला विस्तारक सत्यम दूबे, प्रज्ञा सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।