हम मिलकर बनाएंगे यूपी को नंबर वन: ब्रजेश पाठक

Health /Sanitation Lucknow
  • उप मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर फैसिलिटेशन कॉन्फ्रेंस में मेडिकल सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों का किया आह्वान

लखनऊ 8 अप्रैल । हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन बनाएंगे। आज का नया उत्तर प्रदेश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हमारे पास वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत ढांचा है। हमारी सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त, सुलभ और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह कहना है उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
मंगलवार को योजना भवन में आयोजित इन्वेस्टर फैसिलिटेशन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और निवेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। एक मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली किसी भी राज्य की आर्थिक, सामाजिक और मानव विकास की बुनियाद होती है।

  • निवेश की अपार संभावनाएं

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग का योगदान केंद्रीय होगा।

  • निवेशकों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निवेशकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। निवेश से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया गया है।

  • साथ मिलकर करेंगे जनसेवा

डिप्टी सीएम ने निजी क्षेत्र से आग्रह किया कि वे न केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव से भी स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है।

  • इनकी रही उपस्थिति

कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा, एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोलॉजी से मुकेश कुमार, रीजेंसी हेल्थकेयर से अभिषेक कपूर, टोरेन्ट हॉस्पिटल से भावेश कुमार, गलगोटिया यूनिवर्सिटी से सुनील गलगोटिया, पार्क हॉस्पिटल से मनोज खन्ना, अपोलो हॉस्पिटल से मयंक सोमानी, चंदन हॉस्पिटल से डॉ० अमर सिंह, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से डॉ० सैयद वसीम अख्तर, सर्वोदय हॉस्पिटल से आशीष सूद, यशोदा हॉस्पिटल से डॉ० पीएन अरोड़ा व डॉ० उपासना अरोड़ा, रेनबो हॉस्पिटल से प्रशांत वशिष्ठ, फोर्टिस हेल्थकेयर से विवेक सूद, मेदांता हॉस्पिटल से डॉ० राकेश कपूर, मेट्रो ग्रुप आफ अस्पताल से गौरव गुप्ता, कैलाश ग्रुप आफ हॉस्पिटल से डॉ० पल्लवी शर्मा, माक सॉफ्टवेयर से राजीव अग्रवाल, मैक्स हॉस्पिटल से डॉ० केशव गुप्ता, हेल्थ सिटी से संदीप कपूर, ग्लोबल हेल्थ केयर से शैलेश कुमार, शारदा हॉस्पिटल से यतेंद्र कुमार गुप्ता, श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट से देव मूर्ति, हेरीटेज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड से अंशुमान राय, जीवीके ग्रुप से टीवीएस के रेडी, कृष्णा डायग्नोसिस से पल्लवी, टाटा वन एम जी से प्रशांत टंडन, महाजन डायग्नोसिस से हर्ष महाजन, शांति फाउंडेशन से विनय श्रीवास्तव, ग्लोबल हेल्थ केयर से दीपक अग्रवाल, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से समीर राजन पाण्डा, आइसीआइसीआइ बैंक से अभिषेक पाराशर, एचडीएफसी से अनुभव मिद्धा सहित कई बैंकों के प्रतिनिधि, निवेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, यूपीसीडा, अग्निशमन विभाग, इन्वेस्ट यूपी, नोएडा अथॉरिटी, पुलिस, प्रशासन एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।