दयानंद वैदिक कॉलेज में 7 से 11 अप्रैल 2025 तक संचालित पाँच दिवसीय रोवर एवं रेंजर जाँच एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस पाँच दिवसीय शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. राजेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य अतिथि एवं आईक्यूएसी संयोजिका प्रो. अलका रानी पुरवार, विशिष्ठ अतिथि एवं नैक संयोजिका प्रो. शैलजा गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि एवं मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. गौरव यादव, रेंजर शिविर संचालिका डॉ. अर्चना व्यास, रोवर शिविर संचालक डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठीके द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र/छात्राओं में सकारात्मक चेतना को विकसित करने एवं AI/ मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने रोवर एवं रेंजर को शिविर के दौरान अनुशासित रहने एवं शिविर के नियमों का पालन करने की सलाह दी। शिविर संचालिका डॉ. अर्चना व्यास ने शिविर के पहले दिन शिविर के नियम, सल्यूट से संबंधित जानकारी दी। शिविर संचालक डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी ने स्काउट एवं गाइड के आंदोलन एवं वर्दी से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत डॉ शीलू सेंगर तथा धन्यवाद ज्ञापन रेंजर लीडर सुश्री शुभ प्रिया पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रेंजर लीडर डॉ शीलू सेंगर के द्वारा किया गया। इस अवसर डॉ. अतुल प्रकाश बुधौलिया,रोवर सहायक हिमांशु तिवारी, दिव्यांश सेंगर, समीक्षा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी देवकीनंदन, शान मोहम्मद तथा लगभग 40 रोवर एवं रेंजर उपस्थित रहे।