आनंद द्विवेदी ने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया

Lucknow
  • आनंद द्विवेदी ने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया

भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां अभी से आरंभ की गई है। स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यालय की सजावट की जाएगी, रंगोली झालर, तिरंगे रंग के गुब्बारे से कार्यालय को सजाया जाएगा सजावट से पूर्व महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय नवीन मार्केट कैसरबाग लखनऊ में स्वच्छता अभियान चलाया।

आनन्द द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के समस्त कार्यकर्ता स्थापना दिवस के पावन पर्व पर दिनांक 6 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। साथी लखनऊ महानगर कार्यालय पर प्रातः 11:00 बजे झंडारोहण कार्यक्रम व मिष्ठान्न वितरण कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 7 अप्रैल को लखनऊ के सभी बूथों पर बूथ प्रमुख, बूथ समिति के सदस्य ,पन्ना प्रमुख प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों ,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का की गरिमामय उपस्थिति में पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। दिनांक 8 एवं 9 अप्रैल को 6 विधान सभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन भी होगा। दिनांक 7 से 12 अप्रैल तक वार्डो में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का प्रवास भी होगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का गौरवशाली इतिहास के बारे में, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा ले गए परिवर्तन के बारे में, प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा एवं मुख्यमंत्री के रूप में योगी के साथ 8 वर्षों में विकसित उत्तर प्रदेश की यात्रा के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा।