- प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया, सभी तैयारियांं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इससे पूर्व, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजातालाब के पास मेहंदीगंज में प्रस्तावित जन सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सभी तैयारियांं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित व शिलान्यास की जाने वाली विकास एवं निर्माण परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने पर बल देते हुए निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है, उनका स्थलीय निरीक्षण करा लिया जाए। जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके दृष्टिगत जनसभा स्थल पर पेयजल, छाया एवं शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जनता को पण्डाल में अपनी जगह बैठाने, मंच पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और गर्मी के दृष्टिगत ओ0आर0एस0 पैकेट्स आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाए।
मुख्यमंत्री ने हरिश्चन्द्र घाट तथा मणिकर्णिका घाट के कार्यों में प्रगति लाते हुए सभी कार्यां को बरसात से पहले पूरा कर लिया जाए। शवदाह प्रक्रिया में गोबर के कन्डे के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अवशेष ग्राम पंचायतां में तेजी से कार्य पूर्ण करते हुए शत-प्रतिशत घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान करने तथा पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नमो घाट पर कतिपय स्थानों पर जमीन धंसने की घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी गुणवत्ता की जांच किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी शीघ्र मरम्मत करायी जाए। वरुणा रिवर फ्रण्ट के सौन्दर्यीकरण कार्यों के सम्बन्ध में शीघ्र ही ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। नेशनल फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैम्पस के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए।
बैठक में स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने वाराणसी भ्रमण के दौरान काल भैरव मन्दिर एवं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने रवीन्द्रपुरी के जवाहर नगर में स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी समस्याओं का गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।