BBAU में योग महाकुम्भ का शुभारम्भ हुआ

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में योग विभाग एवं योग वेलनेस सेन्टर,उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी,लखनऊ, इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर यौगिक साइंसेज,बैंगलुरू, एन०सी०सी०, एन०एस०एस० के संयुक्त तत्वाधान में “योग महाकुम्भ” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,योग महाकुम्भ का आयोजन विवि के कुलपति प्रो० राज कुमार मित्तल की प्रेरणा एवं दिशा – निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। यह योग महाकुम्भ विश्वविद्यालय परिसर में अप्रैल से २१ जून तक संचालित किया जायेगा,योग महाकुम्भ के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विधार्थियों, कर्मचारियों, शिक्षकगण एवं योग जिज्ञासुओं को प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है।

योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिपेश्वर सिंह ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि योग महाकुम्भ में योग विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तथ्यात्मकता के आधार पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से कॉमन योग प्रोटोकॉल,योग थैरिपी वर्कशॉप फॉर डिजीज,योग थैरिपी वर्कशॉप फॉर मेंटल हेल्थ, एडवांस मैडिटेशन सेशन, नेशनल सेमिनार,योग कैंपेन नियर विलेज, सुर्याथोंन, क्विज कॉम्पीटिशन, योगा वर्कशाप फॉर चिल्ड्रन,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आदि कार्यक्रम भव्मय रूप से आयोजित किये जायेंगे।

योग विभाग के डॉ० नरेंद्र सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल से 30 अप्रैल तक “योगा थैरिपी सेशनइन वेरियस स्कूल” कार्यक्रम के माध्यम से विवि के सभी स्कूल्स में योग के प्रचार – प्रसार किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसकेमाध्यम से सभी योग साधक योग महाकुम्भ से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करसकते है।

योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक डॉ० सागर सैनी के द्वारा प्रात: योग कक्षा में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। साथ ही साथ योगाभ्यास के लाभ व सावधानियों से अवगत कराते हुए बताया कि प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दैनिक दिनचर्या में योगाभ्यास को शामिल करना अतिआवश्यक है।