सकलडीहा पीजी कॉलेज में तीसरे दिन सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर रैली

Lucknow

सकलडीहा पीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर रैली का आयोजन किया गया। रैली में तीनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव, श्याम लाल सिंह यादव और डॉ. अनिल कुमार तिवारी के निर्देशन में सभी स्वयंसेवक और सेविकाओं ने शिविर स्थल से सकलडीहा बाजार नागेपर गांव और तिमिलपुरा होते हुए लोगों को जागरूक किया एवं सड़क संबंधी यातायात नियमों का पालन करने के लिए स्लोगन और नारों, पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया।

सकलडीहा थाना और तहसील पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। सकलडीहा थाना के थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। रैली से वापस आकर “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक और सेविकाओं ने प्रतिभा किया। दोपहर के भजन के उपरांत बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रो. शमीम राइन ने सड़क जागरूकता पर छात्रों को सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र यादव स्वागत डॉ. अनिल तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्याम लाल सिंह यादव ने किया।