(www.arya-tv.com) गांजा तस्करी को लेकर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों की कीमत का गांजा (मारिजुआना) जब्त किया है. अधिकारियों ने एक काले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाकर लाए गए संदिग्ध हरे रंग के नशीले पदार्थ को पकड़ा, जो कुकीज और चावल के पैकेटों में छिपाया गया था.
कैसे पकड़ी गई तस्करी?
कस्टम विभाग ने प्रोफाइलिंग के आधार पर इस यात्री को चेक किया. यात्री बैंकॉक से फ्लाइट नंबर TG-323 से दिल्ली के टर्मिनल-3 पर उतरा था. हवाई अड्डे पर उसने ग्रीन चैनल से निकलने की कोशिश की, लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उसके बैग की एक्स-रे जांच की.
क्या मिला बैग में?
जांच के दौरान काले रंग के ट्रॉली बैग से आठ कुकीज़ और चावल के पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग का संदिग्ध नशीला पदार्थ था. इसका कुल वजन 11,284 ग्राम था. जब्त किए गए पदार्थ की प्रारंभिक जांच में इसके गांजा (मारिजुआना) होने की पुष्टि हुई. जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब RS. 11.28 करोड़ आंकी गई है.
हाल ही में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने कोकीन की तस्करी के 2 बड़े मामलों का खुलासा किया. कस्टम की टीम ने एक महिला समेत 2 विदेशी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 28 करोड़ रुपये की 1862 ग्राम कोकीन बरामद की. कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने 24 जनवरी को नारकोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक केन्याई नागरिक को उस वक्त पकड़ा था, जब वो ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था. उसके संदिग्ध व्यवहार के आधार पर कस्टम की टीम उसे गहन जांच के लिए ले गई, जहां सख्ती से पूछताछ में उसने भारी मात्रा में कोकीन भरे कैप्सूल निगल कर लाने की बात बताई.