- धीरज तिवारी (मोहनलालगंज लखनऊ)
मंगलवार के दिन रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में स्थित भारतीय किसान यूनियन (भानू) द्वारा किसानों व नवयुवकों से जुड़ी प्रमुख 12 सूत्रीय मांगो को लेकर गरीब किसान न्याय पदयात्रा की शुरुआत सुबह 9 बजे से “जय किसान जय जवान के नारों के साथ 11 फरवरी 2025 से गोसाईगंज ब्लाक से शुरू की गईं है इस पदयात्रा का समापन 20 फरवरी 2025 को लखनऊ में पी० जी० आई० के वृन्दावन मैदान में किया जाएगा।
किसान आयोग का गठन किए जाने व किसानों के समस्त कर्जा माफ व किसानों की विद्युत फ्री किए जाने व दशकों से रह रहे गरीबों, बेसहारा परिवार को घर से बेघर न किए जाने व शिक्षा के व्यवसायीकरण पर अंकुश लगाने और निजी स्कूल धन उगाही का अड्डा न बने, इस पर सख्ती करने के साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाना व निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाए जाने के साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धित सभी योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान किया जाने व जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाया जाने व राजस्व में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाने व गरीब किसानों के प्रति पुलिस प्रशासन अपना रवैय्या में सुधार किए जाने व सिचाई की समुचित व्यवस्था एवं माइनरों की साफ सफाई किए जाने व उत्तर प्रदेश के बेरोजगार, शिक्षित युवाओं के भविष्य को देखते हुए सभी विभागों के रिक्त स्थानों को भरे जाने व नई भर्ती सभी विभागों में निकाले जाने व उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों व नगर निगम के प्रत्येक वार्डो में अंत्येष्टि स्थल (श्मसान) को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराकर गरीब और असहायों को लाभ दिलाये जाने वाली मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष डा. भानुप्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में गरीब किसान न्याय पदयात्रा की शुरुआत की है।
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष डा. भानुप्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में इसके पहले पूर्व में भी यूपी सरकार से मांग और समय- समय पर धरना प्रदर्शन आंदोलन व यात्रा भी करते रहे। यह गरीब किसान न्याय पदयात्रा जनपद लखनऊ में प्रारम्भ गोसाईगंज, नगराम, निगोहां मोहनलालगंज, पी.जी.आई., बिजनौर, सरोजनी नगर, बन्थरा, काकोरी, मलिहाबाद, मॉन बीकेटी सदर तहसील शहीद पथ होते हुए वृन्दावन मैदान में समापन किया जायेगा।