हिमाचल में इतने लोगों ने छोड़ी बिजली सब्सिडी? सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की थी अपील

# ## National

हिमाचल प्रदेश में बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रावधान है. 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करने पर शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है. 1 जनवरी 2025 को ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने घरेलू बिजली मीटर पर सब्सिडी सिलेंडर की. साथ ही राज्य के अन्य लोगों से भी आगे आकर बिजली सब्सिडी सरेंडर करने के लिए कहा गया.

यह आग्रह राज्य के संपन्न परिवारों से किया गया है. सुक्खू मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य के बड़े अधिकारी और कई कर्मचारी-पेंशनर भी बिजली सब्सिडी सरेंडर कर चुके हैं.

अब तक 12 हजार 768 उपभोक्ताओं ने छोड़ी बिजली सब्सिडी
हिमाचल प्रदेश में अब तक 12 हजार 768 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी सब्सिडी को सरेंडर कर दिया है. इनमें 6 हजार 040 कर्मचारी, 5 हजार 636 पेंशनर और 1 हजार 092 अन्य लोग शामिल हैं.