(www.arya-tv.com) बॉम्बे हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार हुए दो आरोपियों को दी जमानत.
अदालत ने कहा कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप में साजिश रची गई और उसमें चर्चा की गई, उसमें आरोपियों की मौजूदगी के अलावा उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला.
बता दें आरोपी वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील तनवीर अजीज पटेल और असित यशवंत चावरे ने दलील दी की केवल व्हाट्सप्प ग्रुप में होने की वजह से उन्हें आरोपी नहीं माना जा सकता.