काैन हैं रुबी ढल्ला, जो कनाडा के पीएम पद की दौड़ में हैं शामिल?

# ## International

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है। इस दौड़ में भारतीय मूल की रुबी ढल्ला का नाम भी शामिल है। लिबरल पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए पांच उम्मीदवारों को अधिकृत किया है, जिसमें रुबी ढल्ला भी शामिल हैं। उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की है। यदि पार्टी 2025 के संघीय चुनाव में जीत दर्ज करती है, तो रुबी प्रधानमंत्री पद की प्रमुख दावेदारों में से एक होंगी।

अप्रवासी पंजाबी परिवार में जन्मी रुबी
रुबी ढल्ला का जन्म 18 फरवरी 1974 को कनाडा के विनिपेग शहर में एक अप्रवासी पंजाबी परिवार में हुआ था। 50 वर्षीय ढल्ला एक सफल बिजनेसवुमन, डॉक्टर और तीन बार कनाडा की सांसद रह चुकी हैं। वह ढल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज की सीईओ और अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं।
यदि रुबी ढल्ला प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वह कनाडा की पहली गैर श्वेत महिला प्रधानमंत्री होंगी। अपने चुनावी एजेंडे में उन्होंने बढ़ती हाउसिंग लागत, क्राइम रेट, खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और अमेरिका की ओर से मिल रही टैरिफ की धमकियों जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। उनका कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करना चाहती हैं।
रुबी ढल्ला ने मैकमास्टर यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप के तहत अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने विनिपेग यूनिवर्सिटी से 1995 में बायोकेमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की। उसी वर्ष उन्हें मैनिटोबा रोड्स स्कॉलरशिप नॉमिनी के रूप में भी चुना गया। इसके बाद उन्होंने कैनेडियन मेमोरियल चिरोप्रैक्टिक कॉलेज से 1999 में डॉक्टर ऑफ चिरोप्रैक्टिक की डिग्री हासिल की। राजनीति में प्रवेश करने से पहले वह एक कायरोप्रैक्टर के रूप में कार्यरत थीं।

अपने एक बयान से आई थीं सुर्खियों में
हाल ही में रुबी ढल्ला ने एक बयान देकर सुर्खियां बटोरीं, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालेंगी। उनके इस बयान से समर्थन और विवाद, दोनों उत्पन्न हुए हैं। उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री पद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति का होना जरूरी है, जिसे उद्यमिता का अनुभव हो। उनका मानना है कि उनके चुनाव लड़ने से इस रेस में विविधता आई है।

नाै मार्च को चुना जाएगा लिबरल पार्टी का नया नेता
कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी ने घोषणा की है कि 9 मार्च 2025 को एक नया नेता चुना जाएगा। इस दौड़ में रुबी ढल्ला के अलावा बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, मेलानी जोली और फ्रांस्वा फिलिप शैंपेन शामिल हैं। पहले इस सूची में भारतीय मूल की सुनीता आनंद भी थीं, लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। अब इस सूची में एकमात्र भारतीय मूल की उम्मीदवार रुबी ढल्ला रह गई हैं।