फ्रीजर में इतने महीने स्टोर करते हैं फूड्स तो सेहत को होगा भारी नुकसान, जानें फ्रिज में फूड रखने के सही तरीके, टाइम लिमिट

# ## Technology

खाने-पीने की चीजों को हम सभी फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं, ताकि वह फ्रेश रहे और जल्दी खराब न हो. फ्रिज फूड्स को कई दिनों तक सही रखता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ये उपकरण खाद्य संरक्षण के लिए बेस्ट होता है, लेकिन ऐसा भी नहीं कि इसमें हर खाने-पीने की चीजें सालों भर फ्रेश, पौष्टिक और हेल्दी रहेंगी. आपको बता दें कि यह कुछ चीजों को ही फ्रिज में सही रखता है, लेकिन लंबे समय तक फ्रिज में फूड्स को रखना सेहत के लिए आफत का सबब भी बन सकता है. अधिकतर लोग रेफ्रिजरेटर में मटर, मांस, मछली, आइसक्रीम आदि रखते हैं, ताकि उसे महीनों बनाकर खा सकें. क्या आपको पता है कि कुछ चीजों को महीनों फ्रिज में स्टोर करके रखने से बचना चाहिए? चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे चीजें जिन्हें फ्रिज में रखना हो सकता है हानिकारक.

फ्रिज में फूड्स को कैसे करें स्टोर
लोग मांस-मछली, आइसक्रीम से लेकर फ्रोजन मटर तक हर कुछ फ्रीजर में स्टोर करते हैं. हाल ही में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) ने कहा है कि पके हुए भोजन को 2 घंटे से ज्यादा समय हो जाए तो उसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो माइक्रोब्स और बैक्टीरिया को दावत देते हैं. इन दिनों फ्रोजन पकोड़े, चीज बाइट्स, स्माइलीज का सेवन लोग खूब करते हैं. सेहत के लिए ये चीजें खाना अनहेल्दी हैं.

मांस या सब्जियों के पैकेट को लोग फ्रीजर में स्टोर करते हैं. इसे बार-बार पकाने के लिए लोग फ्रिज से बाहर निकालते हैं. बर्फ जैसी जमी हुई इन चीजों को पहले बाहर निकाल कर पिघलाते हैं. फिर उसे इस्तेमाल कर जमने के लिए फ्रीजर में दोबारा डाल देते हैं. इस तरह से आप बैक्टीरिया के पनपने का पूरा इंतजाम कर देते हैं. पिघलने के दौरान बैक्टीरिया के पनपने को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि जब भी समय मिले, फ्रिज में रखी चीज़ों को उसी में डिफ्रॉस्ट करें फिर इस्तेमाल करें. दो घंटे से ज्यादा बाहर की हवा न लगने दें.