मुरादाबाद: इस सड़क पर लगातार बढ़ रही हादसों की संख्या, अब एमडीए ने उठाया ये कदम

# ## UP

(www.arya-tv.com)मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने कांठ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने के लिए 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया है. यह सड़क खुशहालपुर क्षेत्र से होकर गुजरती है, जिसे शाहपुर तिगरी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. हालांकि, चौराहा बनने के बाद यहां वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

इस 24 मीटर चौड़ी सड़क पर शाहपुर तिगरी से खुशहालपुर की ओर बढ़ते समय बीच में एक चौराहा आता है. यहां प्रतिदिन 4 से 5 दुर्घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, इनमें अब तक किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस चौराहे पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.

एमडीए ने लिया संज्ञान, सुधार के लिए कदम उठाने का वादा
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने कहा कि चौराहे को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे. चौराहे के आसपास सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें ब्रेकर, दिशा सूचक संकेत, और पर्याप्त पथ प्रकाश की व्यवस्था शामिल है.