IIT की मेस के खाने में छात्रों ने क्‍या देखा? जिस पर मच गया बवाल, सैकड़ों स्टूडेंट्स को रहना पड़ा भूखे

# ## National

(www.arya-tv.com) आईआईटी रुड़की की मेस के खाने को लेकर बवाल मच गया है. छात्रों और आईआईटी प्रशासन के बीच ठन गई है. यहां पढ़ने वाले छात्रों ने मेस के खाने में चूहा मिलने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो के वायरल होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद छात्रों ने आईआईटी की मेस में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद आईआईटी रुड़की की ओर से इस मामले की जांच कराई जा रही है.

किचन में उछल-कूद कर रहे थे चूहे
बता दें कि सोशल मीडिया पर आईआईटी रुड़की की मेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बर्तनों में चूहे घूम रहे हैं. यह वीडियो आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण भवन की मेस का बताया जा रहा है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईटी रुड़की की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था. इस दौरान जब कुछ छात्र खाना खाने पहुंचे, तो वे किचन तक चले गए, लेकिन जो नजारा उन्होंने देखा, वह देखकर दंग रह गएछात्रों का कहना है कि उन्होंने चूहों को खाने में उछल-कूद करते देखा. कुछ छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया. इस घटना के बाद अन्य छात्र भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि लगभग चार सौ छात्रों को उस दिन भूखा ही रहना पड़ा. अब इस घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है