(www.arya-tv.com) हिंसा के बाद से बहराइच चर्चा में है. जिले के महाराजगंज बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब को गुरुवार नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसे हरी गांव के पास एनकाउंटर कर दिया है. दोनों नेपाल भागने के फिराक में थे.दोनों के पैर में गोली लगी है.
एनकाउंटर के बाद लाया गया मेडिकल कॉलेज
उपचार के लिए उन्हें अब नानपारा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लाया गया. जहां पर डॉक्टर अरशद सिद्दीकी ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है. भारी सुरक्षा के बीच दोनों का उपचार किया जा रहा है.
पूरे जिले में फैल गई खबर
एनकाउंटर की सूचना पर चंद मिनटो में पूरे जिले में सनसनी की तरफ फैल गई. एनकाउंटर में घायल आरोपियों को अस्पताल लाने से पहले अस्पताल और अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई. सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों को मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से ना दाखिल करके महिला मेडिकल कॉलेज के गेट से मेडिकल कॉलेज के अंदर पहुंचाया. जहां पर आरोपियों का इलाज चल रहा है. सुरक्षा कर्मी बाहर लगातार तैनात हैं.
एनकाउंटर में यहां पर लगी गोली
एनकाउंटर में घायल हुए दो आरोपियों के यूपी एसटीएफ ने पैरों पर गोली मारी. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर गाड़ी में बैठकर इलाज के लिए पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी बहराइच जिले से नेपाल भागने की फिराक में थे. मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर अस्पताल पहुंचाया. जहां लगातार इलाज जारी है. वहीं, पर आरोपी की बहन रुखसार ने डीजीपी व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उसका कहना है कि भाई का एनकाउंटर ना किया जाए और मामले की गहनता से जांच की जाए.