(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक सांप के आतंक का मामला सामने आया है, जहां एक महिला की जान खतरे में पड़ गई है. एक ही सांप ने एक ही महिला को तीन महीने के भीतर तीसरी बार डंस लिया है. अब महिला सांप के डर के कारण मायके चली गई है. सांप ने तीनों बार खेत में काम करते वक्त महिला को काटा है. सांप सफेद रंग के धब्बेदार लाल रंग का बताया गया है. हैरानी की बात यह है कि जितनी बार महिला को सांप ने काटा है, उसमें से एक बार भी डॉक्टर से इलाज नहीं कराया. बल्कि अंधविश्वास की जाल में फंसकर झाड़फूंक से अपना इलाज करवाया.
फिलहाल महिला स्वस्थ बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि डर के कारण वह मायके चली गई है. पूरा मामला अलीगढ़ के गोंडा थाना इलाके के सोनोंठ का है. बता दें कि ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से आई थी, जहां विकास नाम के युवक ने दावा किया था कि उसे सात बार सांप काट चुका है और उसके सपने में आकर धमकी भी दे चुका है कि वह उसे 9 बार काटेगा, 8वीं बार तक वह बचेगा. लेकिन 9वीं बार वह बच नहीं पाएगा.