(www.arya-tv.com) चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही लोकसभा और कुछ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया. लेकिन, यूपी की 10 विधानसभा सीटों की जगह इस बार 9 सीटों पर ही चुनाव होंगे. प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव नहीं होंगे. बता दें कि अयोध्या की चर्चित मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अवधेश प्रसाद एसपी के टिकट पर फैजाबाद से सांसद चुने जाने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका किया गया है, जिसकी वजह से मिल्कीपुर सीट पर तारीखों का एलान नहीं किया जा सका है. बात दें कि मिल्कीपुर सीट को लेकर पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है. 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी. जो अभी अदालत में लंबित है.
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव क्यों नहीं?
बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर अगर चुनाव होते तो यह प्रदेश के सबसे हॉट सीटों में से एक सीट होती. फिलहाल अब इस सीट पर बीजेपी और एसपी में कड़ा मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन, प्रदेश की 9 सीटों पर बीजेपी और एसपी एक बार फिर से आमने सामने होगी. इसमें मैनपुरी के करहल सीट भी है, जिसको बीजेपी दो दशक के बाद हासिल करने का प्लान तैयार किया है. बता दें कि करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुआा है.
किन 9 सीटों पर होंगे चुनाव
यूपी की जिन 9 सीटों पर चुनाव होंगे उसमें करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर विधानसभा सीटें हैं. आपको बता दें कि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है. जबकि, बाकी बचे 9 सीटों पर जो विधायक थे वह लोकसभा सांसद बन गए हैं. इन सभी पर 13 नवंबर वोट डाले जाएंगे और नतीजे महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजे के दिन यानी 23 नवंबर को आएंगे.
इस सीट पर न चलेगी साइकिल न खिलेगा कमल
चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ देश के 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों के लिए भी तारीखों का ऐलान किया है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा सीट पर भी चुनाव नहीं होंगे. बसीरहाट सीट पर भी मामला कोर्ट में लंबित है. मिल्कीपुर की तरह बसीरहाट पर जब कोर्ट के फैसले आएंगे तब चुनाव होंगे. आपको बता दें कि राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार और पंजाब की 4-4, कर्नाटक की 3, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की 1-1 सीट परर उपचुनाव होंगे. वहीं, राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे.