मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक का वक्त मिला है, लेकर वह 30 नवंबर को ही बहुमत साबित कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को बदलने के लिए बहुमत परीक्षण को शनिवार दोपहर 2 बजे कराया जा सकता है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बहुमत साबित करने के लिए उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक का समय दिया हैै। अब उद्धव ठाकरे के तय वक्त से काफी पहले बहुमत परीक्षण कराने को प्रोटेम स्पीकर की जगह अपना स्पीकर बनाने की दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार अपना स्पीकर बनाने के साथ ही कैबिनेट विस्तार की योजना बना रही है।