गजब है, बिहार में अब जज से भी चोरों को डर नहीं लगता, मामला दिलचस्प है

# ## National

(www.arya-tv.com) बिहार के गोपालगंज शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरों के आतंक से अलग-अलग मोहल्लों के लोग परेशान थे, लेकिन अब जज भी इनके आतंक से परेशान हैं. पिछले तीन दिनों से जजों के घर में लगातार चोरी हो रही है. नगर थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में चोरों ने कुटुंब न्यायालय यानी फैमिली कोर्ट (Family Court) के प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह के घर को निशाना बनाया और पुलिस की गश्ती और चुस्ती को चुनौती देते हुए मोटर समेत कीमती सामनों की चोरी कर ली. किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) के न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति दूबे एवं वेद प्रकाश तिवारी के यहां भी चोरी की वारदात हुई.

बता दें कि ऑफिसर कॉलोनी पहले से ही हाई सिक्योरिटी वाला जोन है, क्योंकि इस इलाके में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ समेत कई बड़े अधिकारियों और न्यायिक पदाधिकारियों के आवास हैं. इसके बावजूद चोरों ने कैसे जज के आवास में घुसकर चोरी कर ली, पुलिस के लिए चुनौती है.

यहां यह भी बता दें कि इस इलाके में पिछले महीने ही हजियापुर के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. बावजूद नगर थाने की पुलिस ने इलाके में गश्ती व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया और चोरों का मनोबल बढ़ता गया. पुलिस ऐसे ही सुस्त रही तो आतंक मचा रहे चोर कई और घरों को निशाना बना सकते हैं.

हालांकि, सदर एसडीपीओ प्रांजल ने इसे गंभीरता से लेते हुए चोरों की जल्द ही गिरफ्तारी कर लिये जाने का दावा किया है. लेकिन, इतना तो तय है कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब अपराधियों के निशाने पर ऊंचे ओहदे वाले लोग भी आ रहे हैं. जाहिर है इसको लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.