(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ में जल निगम के जूनियर इंजीनियर की 7 साल की बेटी के अपहरण मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अपहरण कांड का महज 6 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपहरण में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली.
पूरी घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की है, जहां एसओजी सर्विलांस, कई थानों की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. जिस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आकाश व एक अन्य के पैर में गोली मार दी, जबकि कांबिंग के दौरान तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अपहरण में शामिल तीनों बदमाश गिरफ्तार किया जा चुके हैं, जिनकी निशानदेही पर अपहरण में इस्तेमाल की गई कर भी बरामद कर ली गई है.
जेई का ड्राइवर रह चुका है आरोपी
पुलिस अधिकारियों की माने तो आकाश जल निगम के जेई का पूर्व ड्राइवर है, जिसे 50000 रुपए की चोरी के मामले में हटा दिया गया था. इसी मामले में जेई से बदला लेने के लिए आकाश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश डाली. इसके बाद उसने बच्ची का अपहरण किया और 3 करोड़ की फिरौती मांग डाली. हालांकि पुलिस इस मामले में अलर्ट हो गई. सभी रास्तों पर जब चेकिंग शुरू हो गई तो फिर अपहरणकर्ता खुद ही बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद अब मुठभेड़ के दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.