सहरसा में सैलून गए जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

# ## National

(www.arya-tv.com)  बिहार के सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू नेता जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मृतक कहरा प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस के अनुसार, जेडीयू नेता जवाहर यादव शुक्रवार को बरियाही स्थित एक सैलून में सेविंग के लिए गए थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने जवाहर यादव को दो गोली मारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. तकनीकी शाखा और एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. वहीं, इस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस घटना के पीछे जमीन विवाद बता रही है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना में बीजेपी नेता को बदमाशों ने मारी थी गोली

बता दें कि दो दिन पहले पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दूध बूथ संचालक और बीजेपी नेता अजय शाह की गोली मार हत्या कर दी थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या का कारण जमीन विवाद बता रही है.