(www.arya-tv.com) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. इस अभियान के जरिए कई पद भरे जाएंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिए यूआईडीएआई में सेक्शन ऑफिसर का 1 पद, टेक्निकल ऑफिसर के 2 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर का 1 पद, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर के 3 पद भरे जाएंगे.
इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार वेतन दिया जाएगा. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर को 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि सेक्शन ऑफिसर व टेक्निकल ऑफिसर 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ निदेशक (मानव संसाधन), UIDAI, डाटा सेंटर, प्रौद्योगिकी केंद्र-कार्यालय परिसर प्लॉट नंबर 1, सेक्टर-एम2, आईएमटी मानेसर, (गुरुग्राम) – 122050 के पते पर भेजना होगा.
भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर तय की गई है. लास्ट डेट निकल जाने के बाद आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.