(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ में धर्मांतरण का बड़ा मामला आया सामने आया है. यहां हिंदुओं को ईसाई बनाने का खेल खुलेआम चल रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को अरेस्ट किया। यहां हर रविवार संडे प्रेयर होती है. संडे प्रेयर के नाम पर हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था. आरोप यह है कि गरीब हिंदुओं को बहला फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर किया जा रहा था.
दरअसल पूरा मामला कंकरखेड़ा के वार्ड 38 खडौली में जाटव मंदिर के पास का है. जहां एक घर में धर्म परिवर्तन करवाने का खुलासा हुआ है. जिसमें गांव के लोगों को बहला फुसलाकर बुलाया जाता था. इसके बाद यहां उनको सनातन धर्म से ईसाई धर्म मे परिवर्तन करने के लिए ब्रेनवाश किया जा रहा था. इसकी सूचना कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिली, जिन्होंने पुलिस को भी सूचना दी. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर डालें. जिसके बाद थाना कंकरखेड़ा की पुलिस मौके से 3 महिलाओं औऱ 2 आदमियों को पकड़ कर ले गई.
स्थानीय पार्षद रेनू सैनी और मनोज सैनी भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जिसके बाद अब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो धर्मांतरण के लिए मजबूर करना या फिर रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण कराने जैसे आरोप लगे हैं. इन सभी आरोपों की जांच की जा रही है. अगर दोषी पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होगी.