लखनऊ में कालिदास मार्ग के पास उन्नाव की महिला ने खुद को लगाई आग, 90 फीसदी झुलसी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना इलाके के कालिदास मार्ग के पास मंगलवार को एक महिला ने खुद को आग लगा लिया. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. किसी तरह वहां मौजूद पुलिस वालों ने आग बुझाकर महिला को सिविल अस्पताल में एडमिट कराया. जानकारी के मुताबिक महिला 90 फ़ीसदी जल चुकी है.

जानकारी के मुताबिक महिला उन्नाव जिले के पुरवा की रहने वाली है. उसकी पहचान अंजलि जाटव (30) के रूप  में हुई है. फ़िलहाल पारिवारिक विवाद के चलते आत्मदाह के प्रयास की बात सामने आ रही है. महिला ने उन्नाव की पुरवा कोतवाली में पति और अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया था. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना गौतमपल्ली विक्रमादित्य मार्ग के पास एक महिलाजिसकीउम्र 30 वर्ष है उसने आत्मदाह का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. महिला उन्नाव जिले के पुरवा थाने की रहने वाली है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. आगे की जांच जारी है .

एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि महिला पति व पारिवारिकजनों से परेशान चल रही थी. महिला ने 2 अगस्त को केस दर्ज कराया था. ससुरलीजनों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था. कल 5 अगस्त को पुलिस ने पति और देवर को जेल भेजा था. अन्य बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.