(www.arya-tv.com) चलती ट्रेन में वेंडर से खाना खरीदते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना आपको तय कीमत से ज्यादा चुकाना पड़ सकता है, साथ ही बीमार तक हो सकते हैं. भारतीय रेलवे ने स्वयं यात्रियों से मदद की गुहार लगाई है, जिससे इस तरह के ‘वेंडर’ को पकड़ा जा सके. ऐसे वेंडरों के खिलाफ अभियान भी चला रहा है. जानिए क्यों इन वेंडरों को पकड़ा जा रहा है?
ट्रेनों में रेलवे के वेंडरों के अलावा काफी संख्या में बीच सफर में अनाधिकृत वेंडर चढ़ जाते हैं. ये वेंडर यात्रियों से तय कीमत से ज्यादा वसूली करते हैं और कई बार इनके खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता भी खराब होती है, जिससे यात्री बीमार तक हो जाते हैं. इस संबंध में यात्री रेलवे ने शिकायत भी कर चुके हैं. रेलवे इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान चला रहा है.
अधिकारियों को निर्देश
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेनों व स्टेशनों पर अवैध वेण्डिंग करने वालों के विरुद्ध उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों में अपने सभी अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिये हैं, जिसके चलते इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक 6547 अवैध वेंडरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनसे लगभग 55 लाख जुर्माना भी वसूला गया है.