राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के पुजारी और सेवादारों की बढ़ाई सैलरी, 15 अर्चकों को भेजा छुट्टी पर, जानें वजह

# ## UP

(www.arya-tv.com) रामनगरी अयोध्या में जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं. तब से उनकी सेवा आराधना युवराज के रूप में की जा रही है. टाट से ठाठ में गए राम लला के सेवादारों के भी अब थॉट बढ़ रहे हैं. रामलला की सेवा में तैनात मुख्य पुजारी के साथ-साथ सहायक पुजारी और सेवादारों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है. राम मंदिर ट्रस्ट ने मुख्य पुजारी के वेतन में 3500 की बढ़ोतरी की है, तो वहीं, सहायक पुजारी और सेवादारों के वेतन में भी बढ़ोतरी की है.

जानें मुख्य पुजारी ने क्या कहा
रामलला के मुख्य पुजारी की मानें तो मुख्य पुजारी के वेतन में 3500 की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं सहायक पुजारी और सेवादारों के वेतन को भी बढ़ाया गया है. इतना ही नहीं रामलला के सेवा में तैनात किए गए 20 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अर्चकों को 15 दिन के अवकाश पर भेजा गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने 2000 अर्चको में से 20 आर्चको को चयनित कर उन्हें रामानंदी प्रथा से पूजन के लिए प्रशिक्षित किया था.

प्रशिक्षित अर्चकों को दिया गया अवकाश
बता दें कि यहां परकोटे में सप्त ऋषि के मंदिर के साथ अन्नपूर्णा और सूर्य भगवान के मंदिर का निर्माण होना था. जहां पर प्रशिक्षित अर्चकों को तैनात किया जाना था, लेकिन अभी तक मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी प्रशिक्षित अर्चकों को अवकाश दे दिया है. इसके साथ ही मुख्य पुजारी के साथ सहायक पुजारी के वेतन में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट को सभी पुजारी ने आभार व्यक्त किया है.